नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी NMACC के लॉन्चिंग में देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं। हॉलीवुड, बॉलीवुड,खेल जगह, राजनीति और धर्म से जुड़ी जानीमानी सेलिब्रिटीज इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मेहमानों की खास खातिरदारी की गई और चांदी की प्लेट में खाना परोसा गया।
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर बीते दो दिनों से चर्चा में बना हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी NMACC के लॉन्चिंग के दौरान हुए कार्यक्रम में कई सितारे पहुंचे। नीता अंबानी से लेकर उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट तक, सभी का लुक और सादगी चर्चा में बनी हुई है। वहीं सलेब्स भी अपने बेस्ट आउटफिट्स में पहुंचे। इस ईवेंट से जुड़ी कई सारी तस्वीरें औऱ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। दुनियाभर के सितारे आए थे औऱ इसे खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इवेंट में आए मेहमानों का खास खयाल रखा गया। मेहमानों को चांदी की थाली में व्यंजन परोसे गए हैं जिसकी तस्वीर अब जमकर वायरल हो रही है।