भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, ड्रोन उड़ाने वाला गिरफ्तार

भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, ड्रोन उड़ाने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय सलाहकार अजीत कुमार डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है, वे जब उज्जैन में महाकाल लोक में घूम रहे थे, तभी उनके ऊपर की तरफ आसमान में ड्रोन उड़ रहा था, इस मामले में पुलिस ने अब ड्रोन उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे, कॉन्फ्रेंस के बाद वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे, उन्होंने बाबा महाकाल, हरसिद्धि माता और काल भैरव के दर्शन किए, जिसके बाद वे रात करीब 09.30 बजे महाकाल लोक पहुंचे और उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा, वे करीब 20 मिनट तक महाकाल लोक में रहे, इसी दौरान उनके ऊपर ड्रोन उड़ रहा था। इसे देश के सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है, जिससे हड़कंप मच गया, इस मामले में पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *