नई दिल्ली: सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी खबर है। नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में उन्हें सेविंग्स पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी कर दी है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 के बजट में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी थी। पिछली तिमाही में इस पर ब्याज 7.6 फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी कर दिया गया था। महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने पिछले साल मई से रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया था। कई बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर नौ फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। इसे देखते हुए माना जा रहा था कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ा सकती है।