नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डालते रहते हैं और बीजेपी उनके बयान को लपकने में कोई देरी नहीं करती। कई बार ऐसा हो चुका है जब कांग्रेस के लिए अपने ही नेता का बयान न उगलते बनता है, न निगलते। मध्य प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गी राजा ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है, जो उनकी पार्टी को असहज कर सकता है। उन्होंने राहुल गांधी को मानहानि केस में हुई सजा और उसके बाद उनकी सांसदी जाने को लेकर जर्मनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के बयान का स्वागत किया है। प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी मामले का उनके देश ने संज्ञान लिया है, उनकी नजर इस मामले पर है। दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी यह कहकर हमलावर हो गई कि कांग्रेस विदेशी दखल चाहती है। कांग्रेस भी तुरंत डैमेज कंट्रोल मोड में उतर गई और जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र के लिए किसी भी खतरे से भारत खुद ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निपटेगा।