नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। टीम में मीडियम पेसर संदीप वारियर को शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में संदीप वारियर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में संदीप दूसरी बार किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी जुड़ चुके हैं। 31 साल के संदीप टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच खेलने का मौका मिला था।
इसके अलावा संदीप के पास 66 फर्स्ट क्लास, 69 लिस्ट ए और 68 टी20 मैचों में खेलने का अनुभव प्राप्त है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप वारियर 2.83 की इकॉनमी रेट से 217 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 83 विकेट दर्ज है। वहीं टी20 में संदीप ने कुल 62 विकेट झटके हैं।