सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदे हुए अब एलन मस्क को 5 महीने पूरे हो चुके हैं। एलन ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। पर क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि आज की तारीख में ट्विटर की वैल्यू कितनी है? सच जानकर आपको हैरानी भी हो सकती है।
ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सवसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। साथ ही ट्विटर के प्रभाव से भी हर कोई वाकिफ है। इतना ही नहीं, ट्विटर में बिज़नेस के नज़रिए से भी हमेशा से ही ज़बरदस्त स्कोप रहा है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए एलन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्व किए थे।
कई लोग इस डील को काफी महंगी बता रहे थे। हालांकि एलन को खुद पर भरोसा था और वह यह मानते थे कि ट्विटर से उनको ज़बरदस्त फायदा होगा। पर अगर बिज़नेस के लिहाज से देखा जाए, तो एलन का भरोसा सच साबित नहीं हुआ।