अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी को करीब एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि रहाणे ने इस साल रणजी ट्रॉफी 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया था। लेकिन बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम नहीं है। खराब फॉर्म के चलते रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली और अब इन उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन भारतीय फैंस को बीसीसीआई की यह हरकत पसंद नहीं आई और बोर्ड को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।