सामंथा रुथ प्रभु से तलाक होने के बाद साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अब एक आलिशान बंगला खरीदा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है। सूत्रों की मानें तो (Nagarjuna) ‘अक्किनेनी नागार्जुन’ के बेटे नागा चैतन्य ने हैदराबाद में एक नया आलीशान घर खरीदा है। जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये हैं। वो अब इस घर में शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले वो होटल में रह रहे थे। सामांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद से ही नागा होटल में रहा करते थे। सूत्रों की मानें तो नागा ऐसा इसलिए कर रहें थे क्योंकि वह अपनी प्रॉपर्टी में से सामंथा को एक फूटी कोड़ी भी नहीं देना चाहते थे। और यही वजह रही है कि वह सामंथा से तलाक होने तक होटल में ही रह रहे थे। हालांकि नागा के फैंस उनके लिए बेहद खुश है कि वह एक्ट्रेस से तलाक के बाद अब अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। एक्टर का नया बंगला किसी आलिशान होटल से कम नहीं है। अगर आप एक नजर डाले तो वाकई में ऐसा घर हो तो भला कोई होटल में क्यों रहे।