नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सोमवार को संसद में रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुई। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी मामले पर निकाले गए विपक्ष के मार्च में भी हिस्सा लिया। बैठक और प्रदर्शन में दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के नेता नहीं, बल्कि पार्टी के दो सांसद शामिल हुए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई बैठक में टीमएसी के लोकसभा सदस्य प्रसून बनर्जी और राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार मौजूद थे।
तृणमूल कांग्रेस लंबे समय बाद कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की किसी बैठक और प्रदर्शन में शामिल हुई है।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी संसद और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दलों के साथ खड़ी है।