रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी भी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। क्षेत्रीय पार्टियां जातिगत समीकरण के अनुसार, अपने-अपने दावे कर रही हैं। चुनावों में किसे जीत मिलेगी और किसे हार ये तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक सर्वे सामने आया है। यह सर्वे ABP न्यूज ने किया है। अगर राज्य में अभी चुनाव होते हैं तो इस बार किसकी सरकार बनेगी।
सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। इस बार राज्य में दोनों पार्टियों के बीच दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जहां मजबूत दिख रही है वहीं, बीजेपी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।