खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारत सरकार के एक्शन के बाद उनके समर्थक लगातार बोखलाए हुए है। खालिस्तानी समर्थकों के दुस्साहस भरे कामों को लेकर लगातार खबरें आ रही है। आए दिन भारत को विदेशों में बदनाम करने की गतिविधियां सामने आ रही हैं। अब अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ पत्रकार ललित को गंदी-गंदी गालियां भी दी गई है।
पत्रकार को दी गंदी-गंदी गालियां
यह घटना तब हुई जब कल दोपहर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन को कवर करने गए थे। तभी पत्रकार ललित पर खालिस्थान समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पत्रकार ललित के लिए अपशब्द इस्तेलाम किए गए है।