अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला को फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। वैसे तो फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म अभी से ऑनलाइन अवेलेबल है। फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है। जहां फिल्म ने एक ओर एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर इतिहास रच दिया है, वहीं अब अजय देवगन की फिल्म भोला ऑनलाइन लीक हो चुकी है। फिल्म के कई सींस तो पहले ही ऑनलाइन सेट से लीक हुए थे, लेकिन अब तो पूरी की पूरी फिल्म HD क्वालिटी में फ्री में ऑनलाइन अवेलेवल है। कुछ वेबवाइट्स का तो यह तक दावा है कि वह अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला की एचडी प्रिंट में आसानी से उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उनका मानना है कि घर बैठे फ्री में ऑनलाइन में अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म भोला का मजा लिया जा सकता है। फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 के बाद से ही अजय के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।