अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल निकालने और यूपी ले जाने का प्लान टॉप सीक्रेट रहा। प्रयागराज पुलिस 1300 किलोमीटर का सफर करके जब साबरमती जेल के गेट पर पहुंच गई। तब मीडिया को इसकी भनक लग पाई। इससे पहले प्रयागराज से हुए इस हाईप्रोफाइल जेल ट्रांसफर के मूवमेंट के बारे में किसी को पता नहीं चला। साबरमती जेल के गेट पर जब यूपी पुलिस की गाड़ियों को देखा गया तो ऑपरेशन अतीक आउट हुआ। यूपी पुलिस ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच ही प्रयागराज के विशेष कोर्ट के एडीजे का आर्डर जेलर की टेबल पर रख दिया। इसके बाद माफिया को यूपी ले जाने की कवायद शुरू हुई। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस टॉप सीक्रेट ऑपरेशन की भनक जेल प्रशासन को भी नहीं थी। कोर्ट का ऑर्डर मिलने के बाद जेल प्रशासन ने कानूनों पहलुओं को संज्ञान में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू की। इसके चलते माफिया की रवानगी में देरी हुई और करीब सात घंटे के लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई।