दिल्ली उड़ान भरने से पहले CM बघेल ने मीडिया से बोले -ठाकुर रमन सिंह ने मुझे कुत्ता-चूहा-बिल्ली कहा था…!

दिल्ली उड़ान भरने से पहले CM बघेल ने मीडिया से बोले -ठाकुर रमन सिंह ने मुझे कुत्ता-चूहा-बिल्ली कहा था…!

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान नामांकन रैली में मुझे कुत्ता-चूहा-बिल्ली कहा था। आपने देखा कि किस तरह से ठाकुर रमन सिंह ने मेरे बयान दिया था। मैं नड्डाजी से कहना चाहता हूं कि आप अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से पूछिए कि उन्होंने यह कहा था कि नहीं कहा था।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म हुई। जिसे लेकर आज दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग है, जिसमें शरीक होने के लिए शनिवार को सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त बातें कहीं।

भाजपा का ओबीसी प्रेम दिखावटी

एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग अडानी के मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। उसके बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। बल्कि एक नया एंगल ले आए हैं, पिछड़े वर्ग का। भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा से मैं कहना चाहूंगा कि पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। छत्तीसगढ़ में 2 दिसंबर को हमने सर्व सम्मति से आरक्षण बिल पारित किया। भाजपा के दबाव में अभी तक उस बिल में हस्ताक्षर नहीं हो रहा। इससे लाखों युवाओं का नुकसान हो रहा है। शिक्षा में भी और नौकरियों में भी। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोगों का ओबीसी प्रेम दिखावटी है। आप लोगों ने देखा है कि किस तरह ठाकुर रमन सिंह ने मेरे खिलाफ छोटा आदमी है, छोटे मन से काम करता है, बयान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *