वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने लगातार दूसरे दिन चौथा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा दिया है। 50 किलोग्राम वर्ग में जहां आज लगातार दूसरी बार निकहत जरीन ने वर्ल्ड ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था, वहीं अब लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम में भी स्वर्ण पदक जीता है।
दिल्ली में खेली जा रही वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने लगातार दूसरे दिन दो और स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। आज निकहत के बाद भारत की लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर गोल्ड जीता है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को जहां नीतू घंघास ने 48 किलो वर्ग में और स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं आज 50 किलोग्राम वर्ग में लगातार दूसरी बार निकहत जरीन ने भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया था। वहीं, अब लवलीना ने 75 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। बेटियों की इन उपलब्धियों से भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है।