‘मोदी सरनेम’ वाले मानहानि मामले में सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद ही राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से हाथ होना पड़ा। शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी कर केरल के वायनाड सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया गया। जिसके बाद से कांग्रेस बुरी तरह से भड़की है। पढ़िए लेटेस्ट अपडेट।
वायनाड में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। हाथों में तिरंगा लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है।