रायपुर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। वहीं, रायपुर के गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2 साल की सजा और संसद की सदस्यता रद्द होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर संसद में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जिस तरह से संसद में राहुल गांधी मुखर होकर देश की जनता की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे थे उससे डर कर भारतीय जनता पार्टी ने षड्यंत्र करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत के कानून मंत्री लगातार जो बयान दे रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की भूमिका नहीं निभाए। इसका मतलब यह है कि कानून मंत्री न्यायालय को धमकाने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं।