चीन की साझा चुनौती के मद्देनजर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पुहंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को एक खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत महासागर के लिए एक महात्वाकांक्षी नई योजना की घोषणा की। इस योजना में उद्योग से लेकर आपदा की रोकथाम तक से जुड़े तमाम मुद्दों पर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं की मदद के लिए 75 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया। जी-20 देशों के अध्यक्ष भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी-7 देशों के अध्यक्ष जापान के पीएम द्वारा घोषित इस योजना को चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के साथ मजबूत साझेदारी के लिए टोक्यो का सबसे मुखर प्रयास माना जा रहा है।