बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक्टर के लुक को काफी पसंद किया गया। इन सबके बीच सेट से एक वीडियो लीक हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके संदीप वांगा रेड्डी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘एनिमल’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर और रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है। इसमें रणबीर के स्टनिंग लुक की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इन सबके बीच फिल्म के एक शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।