विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का एलिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच जारी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। नैटली सीवर ने 72 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में यूपी की ताहलिया मैक्ग्रा (7*) और किरण नवगिरे (2*) क्रीज पर हैं। 4 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।
श्वेता सेहरावत एक और एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हुईं। इजाबेल वॉन्ग और साइका इशाक को एक-एक विकेट मिला।
मैथ्यूज, केर ने खेलीं उपयोगी पारियां
मुंबई से नैटली सीवर के अलावा अमीलिया केर ने 19 बॉल पर 29 रन बनाए। वहीं हेली मैथ्यूज ने 26, यस्तिका भाटिया ने 21 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर 3 बॉल में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी से एक्लेस्टन के अलावा अंजलि सर्वनी और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिला।