बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी हो चुकी है। भारत के पहली पारी में 404 रन के सामने दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 133 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन अभी नाबाद हैं।
मैच के दूसरे दिन भारत को एक बॉल पर 7 रन मिले। वहीं लिटन दास ने मोहम्मद सिराज से बहस की तो कोहली ने एग्रेसिव रिएक्शन दिया। उमेश यादव का 100 मीटर लंबा छक्का समेत कई मोमेंट्स देखने को मिले।
शुभमन गिल ने पकड़ा शानदार कैच
33वें ओवर में भारत के शुभमन गिल ने शॉर्ट फाइन लेग पर बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर में कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के नुरुल हसन को लेंथ बॉल फेंकी। नुरुल ने बैकफुट पर बॉल को फ्लिक किया। जहां शॉर्ट लेग पर खड़े गिल ने शानदार रिएक्शन दिखाते हुए हाथ आगे किए और कैच पकड़ लिया। गिल के कैच से बांग्लादेश का स्कोर 97 रन पर 6 विकेट हो गया।