बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल अपनी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों की शादी 21 से 23 जनवरी के बीच होने वाली है। वहीं अब अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने इस पर रिएक्ट किया और इन खबरों को अफवाह बताया है।
सुनील ने किया अफवाहों का खंडन
सुनील शेट्टी ने ईटाइम्स से इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब आपको डेट्स कंफर्म हो जाएं, तब आप लोग मुझे भी बता दीजिएगा, ताकि मैं इस शादी शामिल हो सकूं।’ अब सुनील के इस रिएक्शन के बाद लग रहा है कि केएल राहुल और अथिया की शादी अभी नहीं होने वाली है।