कोरोना का नाम सुनते ही अब वैसा डर नहीं जैसा कुछ महीने पहले था। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों ने इससे राहत की सांस ली है लेकिन चीन अब भी इससे कराह रहा है। कोरोना की वजह से चीन में कुछ ऐसा हुआ जो वहां दशकों में कभी नहीं देखने को मिला। कोरोना की सख्त पाबंदियों को लेकर ऐसा विरोध प्रदर्शन जिसकी कल्पना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी नहीं की थी। चीन के कई शहर, रेस्टोरेंट, सड़कें वीरान हैं। विरोध देख पाबंदियों में कुछ राहत दी गई तो एक और बड़ा संकट पैदा हो गया। कोरोना के मरीजों को ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। इस पूरे मामले में चीन की पोल खुल रही है। चीन जिसको लेकर कई बार वायरस के वहीं से निकलने की आशंका जताई गई। चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश है लेकिन सरकार के कई ऐसे फैसले रहे जिससे कि कोरोना का प्रभाव उस पर कम पड़ा। कोरोना के चलते जहां दुनिया के कई देशों की आर्थिक हालत बिगड़ गई वहीं भारत के फैसलों की तारीफ वैश्विक मंच पर हो रही है।