छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां ग्राम बगारपाली में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां सीएम ने हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया। साथ ही कई विकासकार्यों की घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने बगारपाली तालाब के सौंदर्यीकरण का ऐलान किया। साथ ही कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज कल्याण विभाग के 6 हितग्राहियों को सहायक उपकरण और डेमो चेक वितरित किए। इसके तहत उन्होंने 2 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का डेमो चेक, एक-एक हितग्राही को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर और हितग्राही दंपति को विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए का डेमो चेक वितरित किया।