बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे हैं। वहां विपक्ष की बुलाई गई रैली में पहुंचे इन लोगों ने शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की है।
लोकल मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर एक रैली का आय़ोजन किया था। जो ढाका के गोलापबाग मैदान में हुई। इल रैली में लोगों ने जमकर ‘शेख हसीना वोट चोर है’ के नारे लगाए।
कल BNP के हेडक्वार्टर में घुस गए थे सुरक्षा बल
बांग्लादेश में विपक्ष काफी समय से बिजली कटौती और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। जो हाल ही में और तेज हो गए। इसी के चलते कल यानी शुक्रवार को सुरक्षा बल BNP के हेडक्वार्टर में घुस गए। सुरक्षा बलों की इस रेड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके कारण विपक्ष में नाराजगी और बढ़ गई।