मेघालय सरकार ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले के खिलाफ आपराधिक मानहानी का केस दाखिल किया है। गोखले ने दावा किया था कि राज्य की टूरिज्म कंपनी ने 630 करोड़ से ज्यादा के फंड का घोटाला किया है।
उनके इस दावे को मेघालय सरकार ने अपमानजनक, द्वेषपूर्ण और जानबूझकर लगाया गया आरोप बताया है। मेघालय सरकार ने गोखले को आदतन अपराधी बताया है, जो पहले से नामी हस्तियों और सरकारी अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाता रहा है।
सिविल मानहानी का केस भी करेगी सरकारी
सरकार के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने कहा कि साकेत गोखले ने प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठे और मानहानी करने वाले बयान दिए थे, जिसके चलते मेघालयन ऐज लिमिटेड (MAL) ने गोखले के खिलाफ चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट के कोर्ट में आपराधिक मानहानी का केस दर्ज कराया है। सरकार उनके खिलाफ सिविल मानहानी का केस करने के बारे में भी सोच रही है।