हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया से शादी कर ली। हाल ही में उन्होंने अपनी सूफी नाइट की अनसीन फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने अपनी सूफी नाइट पर 3 लाख का गोल्डन शरारा कैरी किया, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इस खूबसूरत शरारा सेट को फेमस डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने तैयार किया था। हंसिका इस अवतार में किसी डीवा के जैसी नजर आ रही हैं। फोटोज देखकर लोग उनकी तुलना रेखा के उमराव जान लुक से कर रहे हैं।
सूफी नाइट पर हंसिका मोटवानी का दिलकश लुक
फोटोज में मिरर वर्क शरारा के साथ हंसिका ने सिल्वर ऑर्गेंजा दुपट्टे कैरी किया है। इसके अलावा हैवी नेकपीस, मांग टीका और पासा के साथ उन्होंने हैवी झुमके पहने हैं। हंसिका का ये प्री वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है।