इस महीने यानी दिसंबर में कार खरीदने पर आपको बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। आपको कार की कीमत पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। कार कंपनियों ने नए साल यानी 1 जनवरी 2023 से कारों के रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं इससे पहले साल 2022 के आखिरी महीने में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कारें बेचना चाहती हैं। इसके लिए कार कंपनियों ने बंपर डिस्काउंट (Carmakers Offer Year-End Discounts) की घोषणा की है। ऐसे में आप भी इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी कार कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।मारुति ने अपने कारों के कई मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट निकाला है। मारुति की कारें भी अगले साल यानी जनवरी से महंगी हो जाएंगी। इसके पहले मारुति ने अपनी कार आल्टो, एस-प्रेसो, डिजायर और ईको पर डिस्काउंट ऑफर निकाला है। इसी के साथ मारुति ने अपनी कारों के प्रीमियम मॉडल्स जैसे सीआज, बलेनो पर भी डिस्काउंट ऑफर निकाला है। मारुति की नई वैगेन आर और सिलैरियो पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की ओर से करीब 57 हजार से लेकर 72 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।