बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ का जलवा तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है तो वहीं ‘भेड़िया’ और ‘एन एक्शन हीरो’ इसके सामने पानी भर रही है। बीते शुक्रवार आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की ‘एन एक्शन हीरो’ रिलीज हुई और पहले मंगलवार तक आते आते इसकी कमर बुरी तरह टूट चुकी है। वहीं वरुण धवन-कृति सेनन की ‘भेड़िया’ धीमी रफ्तार से बिजनेस करने की जद्दोजहद में लगी हुई है। बात करें अक्षय खन्ना, अजय देवगन और श्रिया सरन की ‘दृश्यम 2’ की तो ये तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है लेकिन अभी भी हालिया फिल्मों से बेहतर कमाई कर रही है। सबसे पहले बात करते हैं वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी की ‘भेड़िया’ की जो कि सिनेमाघरों में 25 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। अब 12वें दिन तक आते आते इसकी कमाई में गिरवाट होना लाजिमी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ‘भेड़िया’ ने 1.36 करोड़ रुपये कमाए। अनुमान है कि 13वें दिन 1.30 करोड़ रुपये कमा सकती है।अब आते हैं ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन पर। देश दुनिया में ‘दृश्यम 2’ सुपरहिट साबित हो चुकी है। पहले हफ्ते ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था तो दूसरे हफ्ते में 50 करोड़ कमाकर हाफ सेंचुरी बनाई थी। अब तीसरे हफ्ते में भी ये बढ़िया परफॉर्म कर रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘दृश्यम 2’ ने 19वें दिन यानी मंगलवार को 2.50 करोड़ की कमाई। अब तक अजय देवगन की फिल्म ने कुल 1.86 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं।अब बात करते हैं हालिया रिलीज ‘एन एक्शन हीरो’ की जिसमें आयुष्मान खुराना और ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत आमने सामने है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई ‘एन एक्शन हीरो’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ के साथ खाता खोला। अब पांचवे दिन आते आते इसकी कमाई बेहाल हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को इसकी कमाई महज कुछ लाखों में सिमट कर रह गई। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है।