लंबे समय से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि BCCI ने केएल की पर्सनल लीव अप्रूव कर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि केएल ने ये लीव अपनी शादी के लिए ली है और जनवरी में वो और अथिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, अभी तक शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
BCCI ने राहुल की पर्सनल लीव की रिक्वेस्ट अप्रूव की
बिजनेस टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने राहुल की पर्सनल लीव की रिक्वेस्ट अप्रूव कर ली है। इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत के दौरान अथिया और राहुल के कॉमन फ्रेंड ने बताया था कि कपल इस साल शादी करने वाले हैं, हालांकि, असल तारीख के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।
जल्द होगी दोनों की शादी – सुनील
पिंकविला से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि केएल राहुल और अथिया की शादी कब होगी; तो इसके जवाब में उन्होंने कहा – जल्द होगी। अब सुनील के इस जवाब से लग रहा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। तब से ही फैंस इस सेलिब्रिटी कपल की शादी का इंतजार कर रहा है।