ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए 498 रन का टारगेट दिया है। जवाब में मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक कैरेबियाई ने टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं।
कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (101 रन) और काइल मेयर्स (0) नाबाद हैं। यानी वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 306 रन की और जरूरत है। अभी 92 ओवर का खेल बाकी है।
लाबुशेन ने दूसरी पारी में भी जमाया शतक
इससे पहले कंगारू टीम ने तीसरे दिन के स्कोर 29/1 से आगे खेलना शुरू किया। डेविड वार्नर अर्धशतक से चूके और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के लिए लाबुशेन ने मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ा। चौथे दिन उन्होंने 104 रन की नाबाद पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने 204 रन बनाकर दोहरा शतक जमाया था। वेस्टइंडीज को चौथे दिन एक ही विकेट मिला। रस्टन चेज ने एक विकेट लिया।