26 सितंबर, शाम के 6 बजे यूक्रेन ने AGM-88B मिसाइल लॉन्च की। मकसद रूस के रडार सिस्टम को तबाह करना था, लेकिन इसने अपना टारगेट मिस कर दिया । इसके चलते यह मिसाइल पूर्वी यूक्रेन के क्रमाटोर्स्क इलाके में जा गिरी जहां तीन लोग घायल हो गए। 24 नवंबर को अपनी एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसका खुलासा किया है। यह मिसाइल यूक्रेन को रूस का सामना करने के लिए अमेरिका ने दी थी।
इंवेस्टिगेशन में सामने आया है कि सितंबर में यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल ने खाली अपार्टमेंट को हिट किया था। पिछले 9 महीनों से चल रही रूस-यूक्रेन वॉर में यह पहला ऐसा मामला है जब अमेरिका में बनी किसी मिसाइल ने टारगेट मिस किया हो। AGM-88B एक हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल है जो ग्राउंड टारगेट को तबाह करने के लिए दागी जाती है। इसका मुख्य काम एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को तबाह करने का होता है।