ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अक्षय कुमार, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, केके मेनन और रणवीर शौरी समेत कई एक्टर्स का कहना है कि ऋचा को भारतीय सेना का अपमान नहीं करना था। इस बीच एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा का सपोर्ट किया है। मामला बढ़ता देख ऋचा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और माफी भी मांग ली है।
ऋचा के इस ट्वीट पर हुआ था विवाद
दरअसल ट्विटर पर इंडियन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लिखा था कि सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी ट्वीट के रिप्लाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल जवाब देते हुए लिखा – Galwan Says hi। ऋचा के इस जवाब के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इंडियन आर्मी पर तंज कसने और मजाक उड़ाने पर लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।