रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह आयोजित किया गया। राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने “भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह’ रखा गया इस कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक युवा पूरे छत्तीसगढ़ से एकत्रित हुए थे। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शामिल हुए ।
राग बैंड द्वारा युवाओं को देशभक्ति गानों से संबोधित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भारत जोड़ो यात्रा में लगातार चल रहे भारत यात्री को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा सम्मानित किया गया।