गुजरात के महुवा में सोमवार को राहुल गांधी ने चुनावी रैली की। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। राहुल की स्पीच को कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ट्रांसलेट कर रहे थे, तभी आवाज आई कि उन्हें हिंदी बोलने दीजिए।
राहुल गुजरात ने अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत सूरत के महुआ से की। यहां काकडा गांव में वे आदिवासियों के बीच बोल रहे थे। पहले राहुल बोलते और फिर भरत सिंह सोलंकी इसे गुजराती में दोहराते। इस वजह से राहुल गांधी को बार-बार रुकना पड़ रहा था। ये सिलसिला 12-13 मिनट तक चला।
इसी बीच जनसभा से एक व्यक्ति मंच के सामने आया और भरत सिंह सोलंकी से कहा कि आप राहुल की बातें गुजराती में ना दोहराएं। राहुल को हिंदी में ही बोलने दीजिए। फिर भरत सिंह ने राहुल से कहा- आप हिंदी में बोलिए चलेगा, आपकी हिंदी समझते हैं।