डबल वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड वर्ल्ड की पहली टीम है, जिसने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी एक साथ जीते हैं। 2019 में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद 4 दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया।
वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। वहीं 288 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय शुरुआत में सही भी साबित होता नजर आया, जब इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज 31 रन पर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड पावर प्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन ही बना सका। डेविड मलान ने लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी को एक तरफ से संभाले रखा। उन्होंने 128 गेंदों का सामना कर 134 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े। मलान के अलावा डेविड विले इंग्लैंड के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 40 गेंदों का सामना कर नाबाद 34 रन बनाए।