भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी के सावरकर पर दिए एक बयान पर भाजपा के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने भी ऐतराज जताया है। राहुल गांधी ने बुधवार को अकोला में मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाई।
उन्होंने कहा कि ये चिट्ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। बोले कि सावरकर ने डरकर अंग्रेजों से माफी मांग ली थी। दूसरी ओर गांधीजी, नेहरू और पटेल ने ऐसा नहीं किया। राहुल ने कहा कि इस चिट्ठी को फडणवीसजी भी देख लें। महाराष्ट्र के CM शिंदे ने इस बयान पर राहुल को चेतावनी दी है। उद्धव बोले- हम सावरकर का सम्मान करते हैं। भाजपा ने कहा कि इस अपमान पर जवाब देंगे।
सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की शिकायत की है। रंजीत ने कहा कि राहुल ने वीर सावरकर की माफी वाली चिट्ठी दिखाकर उनका अपमान किया गया है।