छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने डोंगरगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। इसके बाद वे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुरिया पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह सबसे पहले डोंगरगढ़ सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री के सचिव कोमल सिंह परदेशी ने भी अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इस बात पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।