तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। कुमार पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट देने और जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को धमकी देने के आरोप में कुमार पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें जेल सुपरिन्टेंडेंट पर जैन को फेवर करने का आरोप लगाया था। सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी मिलने की भी बात कही थी। इसके बाद LG ने जांच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की सिफारिशों के बाद ही कुमार को सस्पेंड किया गया है।
एक हफ्ते पहले डीजी बदले गए थे
एक हफ्ते पहले यानी 4 नवंबर को ही तिहाड़ जेल के डीजी भी बदले गए थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर के संरक्षण देने के आरोप के बाद तत्कालीन जेल डीजी संदीप गोयल को हटाकर संजय बेनीवाल को जेल डीजी बनाया गया था। सुकेश ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा के बदले गोयल ने 10 करोड़ रुपए लिए हैं, इसमें सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं।