ईरान में 16 सितंबर को शुरू हुआ हिजाब विरोधी प्रदर्शन अब भी जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहली बार विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख्स को फांसी की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 5 लोगों को 10 साल की सजा सुनाई गई है।
तेहरान कोर्ट ने जिस शख्स को सजा देने का फैसला किया गया है उस पर सरकारी इमारतों में आग लगाने, दंगे भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिश करने के आरोप हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सजा पाने वाले सभी लोग कोर्ट को चुनौती दे सकते हैं।
तीन प्रांतों के 750 लोगों पर आरोप
आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को प्रदर्शन में शामिल तीन प्रांतों के 750 से ज्यादा लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले सितंबर में प्रदर्शन शुरू होने के बाद से राजधानी तेहरान में 2,000 से ज्यादा लोगों को आरोपित किया जा चुका है।