बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का कल रात एक बजे निधन हो गया। शेंडे ने मुंबई के विले पार्ले ईस्ट में स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनकी उम्र 75 वर्ष थी। इस घटना के सामने आने से बॉलीवुड समेत मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आज दोपहर को हिंदू रीति-रिवाज के साथ पारशीवाडा स्थित श्मशान घाट सुनील का अंतिम संस्कार किया गया। सुनील के परिवार में पत्नी ज्योति और दो बेटे ओमकार और ऋषिकेश हैं।
सुनील के निधन की जानकारी उनके करीबी एक्टर राजेश तैलंग ने दी है। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए राजेश ने लिखा-’ बेहतरीन एक्टर और एक बेहतरीन इंसान भी। श्री सुनील शेंडे अब हमारे बीच नहीं रहे। मैं बहुत लकी था कि मुझे अपने करियर में उनके साथ शांति टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। मैंने शो में उनके बेटे का किरदार निभाया था। बाबू जी के सादर श्रद्धांजली।’