एक्टर परेश रावल ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि हेरा फेरी 3 में अब कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ने के बाद हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री ऑफिशियल हो गई है। कहा जा रहा है कि अक्षय का हेरा फेरी फ्रेंचाइजी को छोड़ने का मुख्य कारण फिल्म की स्क्रिप्ट में क्लियारिटी का न होना था। अब मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्तिक को कास्ट करने की तैयारी कर ली है। हालांकि फैंस को ये बात रास नहीं आ रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा है कि ये खबर वर्ल्ड कप में मिली हार से भी ज्यादा दुखदायी है।
फैंस ने कहा- नो अक्षय नो हेरा फेरी
हाल में ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने परेश रावल को टैग करते हुए पूछा -“परेश रावल सर, क्या ये सच है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 कर रहे हैं?” तो इसके जवाब में परेश रावल ने लिखा-“हां यह सच है।” इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- “नो अक्षय, नो हेरा फेरी” वहीं एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- “ये तो वर्ल्ड कप में मिली हार से भी ज्यादा दुख देने वाली खबर है।” एक यूजर का कहना है “फिल्म में तीनो का होना जरूरी है, अक्षय के बिना तो हेरा फेरी 3 के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।”