पाकिस्तान में आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा होगा। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ मिस्र से पाकिस्तान न लौटकर बड़े भाई और पूर्व PM नवाज शरीफ से मिलने लंदन पहुंच गए हैं। लंदन में पूरा शरीफ कुनबा जुटा हुआ है।
मरियम नवाज पहले से ही लंदन में हैं। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मतीन हैदर का कहना है कि आर्मी चीफ की नियुक्ति में नवाज दखल चाहते हैं। नवाज के दो हित हैं। पहला- खुद की जल्द पाकिस्तान वापसी और दूसरा- इमरान के सियासी हमलों से सुरक्षा चक्र बनाना। बड़े घटनाक्रम में नवाज शरीफ को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज साल के आखिर तक पाकिस्तान वापस आ सकते हैं।