सिंतबर में 3.1% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन

सिंतबर में 3.1% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन

सितंबर के महीने में देश का इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) 3.1% बढ़कर 133.5 हो गया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने शुक्रवार को इसके आंकड़ें जारी किए। आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर 2021 में IIP 4.4% बढ़ा था। सितंबर 2022 में इंडस्ट्रियल ग्रोथ में ज्यादा सुधार इलेक्ट्रिसिटी और माइनिंग सेक्टर्स के कारण आया है।

बिजली उत्पादन में 11.6% की बढ़ोतरी
अगस्त में महज 1.4% की बढ़ोतरी के बाद सितंबर में सालाना आधार पर बिजली उत्पादन में 11.6% की बढ़ोतरी हुई है। ये 187.4 पर पहुंच गया है। वहीं अगस्त में 3.9% के संकुचन के बाद माइनिंग आउटपुट में सालाना आधार पर 4.6% का इजाफा हुआ है। ये बढ़कर 99.5 पर पहुंच गया है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 1.8% की ग्रोथ दिखी। ये 134.3 पर पहुंच गया।

पिछले साल सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4.3% की ग्रोथ देखी गई थी। आंकड़ों से पता चलता है कि इसी महीने के दौरान माइनिंग सेक्टर में 8.6% की बढ़ोतरी हुई थी जबकि बिजली क्षेत्र में 0.9% की बढ़ोतरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *