टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स तंज कस रहे हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB चीफ रमीज राजा, शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में राय जाहिर की।
रमीज राजा ने कहा- अरबों डॉलर की लीग के क्रिकेटर्स वाली टीम पीछे रह गई और पाकिस्तान आगे निकल गया है। वहीं, दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने इंडियन पेस बैटरी पर कहा- भारत में कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है। पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा- IPL बिल्कुल बेअसर लीग है।
रमीज राजा : हमारे खिलाड़ी भारतीयों से बेहतर
भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं होने के सवाल पर रमीज ने कहा- कई लोगों ने खुद टीम पर शक किया है। इस विश्व कप ने दिखाया कि वर्ल्ड क्रिकेट कितने पीछे रह गई है और पाकिस्तान कितना आगे निकल गया है। इस वर्ल्ड कप में बिलियन-डॉलर की इंडस्ट्री वाले टीमें पीछे रह गई हैं और हम आगे निकल गए हैं। हमने खुद को बेहतर किया। लिहाजा, हमारी कामयाबी का जश्न मनाएं और हमें इज्जत दें।