अमेरिका में मिड टर्म इलेक्शन हो रहे हैं। इससे संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव (लोअर हाउस), सीनेट (अपर हाउस) के मेंबर्स और राज्यों में गवर्नर को चुना जाता है। बुधवार सुबह इलेक्शन के रिजल्ट सामने आने लगे। अमेरिकी इतिहास में पहली बार लेसबियन और तीसरी बार अश्वेत गवर्नर को चुना गया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के वेस मूरे मैरीलैंड के पहले और अमेरिका के तीसरे अश्वेत गवर्नर बन गए हैं। उनके पहले 2006 में देवल पैट्रिक मैसाचुसेट्स के गवर्नर नियुक्त किए गए थे। 1989 में डगलस वाइल्डर वर्जीनिया के गवर्नर बने थे। इधर, मैसाचुसेट्स सीट जीतने वाली मौरा हेली अमेरिका की पहली लेसबियन गवर्नर होंगी। वहीं, भारतवंशी अरुणा मिलर मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर होंगी। इतना ही नहीं 25 साल के मैक्सवेल एलेजांद्रो फ्रॉस्ट संसद में सबसे कम उम्र के मेंबर होंगे।