प्रभास और कृति सेनन की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे जून 2023 में रिलीज करने का फैसला लिया है। इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ओम ने फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी है। अब फिल्म 16 जून 2023 में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने यह फैसला फिल्म के VFX और विजुअल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए लिया है। इस वजह से अब 13 जनवरी को अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते रिलीज की जाएगी।
फिल्म के VFX में किया जाएगा बदलाव
डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव का कारण बताया। ओम राउत ने पोस्ट लिखा- ‘आदिपुरुष सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह प्रभु श्रीराम के प्रति हमारे डिवोशन को दर्शाता है। हमारी संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है। इसलिए फिल्म के विजुअल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए, हमें और समय की जरूरत है। ताकि टीम फिल्म पर और बारीकी से काम कर सकें। अब आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज की जाएगी। हमारा दावा है कि हम ऐसी फिल्म बनाएंगे, जिस पर इंडिया को नाज हो। आप सभी अपना साथ, प्यार और आशीर्वाद बनाकर रखें। ताकि हम लगातार फिल्म को बेहतर बना सकें।’