मेदांता हॉस्पिटल्स ऑपरेट करने वाली ग्लोबल हेल्थ का IPO खुल चुका है। इसमें आप 7 नवंबर यानी सोमवार तक पैसा लगा सकते हैं। 3 नवंबर को खुला ये IPO 2 दिन में 49% सब्सक्राइब हो चुका है।
ग्लोबल हेल्थ इस IPO के जरिए 2205.57 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। इसमें 500 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 1705.57 करोड़ का ऑफर फॉर सेल के जरिए मिलेंगे। IPO का प्राइस बैंड 319-336 रुपए है।
IPO और कंपनी के ग्रोथ प्लान को लेकर ग्लोबल हेल्थ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहान ने दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत की…पूरी बातचीत कुछ इस तरह रही…
सवाल: IPO के जरिए जो पैसे जुटाए जाएंगे, उसका इस्तेमाल कहां होगा?
जवाब: फ्रेश इश्यू से कंपनी के पास 500 करोड़ रुपए आएंगे। सबसे पहले हम इस रकम से अपना कर्ज कम करेंगे। अभी कंपनी पर ग्रॉस डेट 800 करोड़ रुपए और कैश 500 करोड़ रुपए है। यानी हमारा नेट डेट 300 करोड़ रुपए है। कर्ज करने से हमारी बैलेंस शीट मजबूत होगी। बैलेंस शीट मजबूत होने से हमारे एक्सपेंशन प्लान को रफ्तार मिलेगी।