कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को हुए कार ब्लास्ट में इस्लामिक जिहादी भूमिका को लेकर तमिलनाडु पुलिस की रिपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच करेगी। तमिलनाडु पुलिस की जांच में पता चला है कि कार का मालिक 29 साल का इंजीनियर जेमिशा मुबीन था, जिसका ब्लास्ट में मौत हो गई। वहीं, मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने कबूल किया है कि इस ब्लास्ट के तार ISIS से जुड़े हैं। उसने बताया कि वह श्रीलंका के ईस्टन ब्लास्ट के आरोपियों से मिल चुका है।
मुबीन से 2018 में एजेंसी कर चुकी है पूछताछ
एजेंसी 2018 में भी मुबीन से उसके कथित आतंकी को लेकर पूछताछ कर चुकी है। मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था। मुबीन दक्षिण भारत में 5 जगह ब्लास्ट करने वाला था।
मुबीन के ठिकानों से मिलीं आपत्तिजनक सामग्री
तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुबीन के ठिकानों से 109 आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं। इनमें पोटेशियम नाइट्रेट, काला पाउडर, माचिस, दो मीटर लंबा पटाखा फ्यूज, नाइट्रो-ग्लिसरीन, लाल फास्फोरस, पीईटीएन पाउडर, एल्यूमीनियम पाउडर, तार, लोहे की कील, स्विच, इंडेन गैस सिलेंडर, गैस नियामक, इन्सुलेशन टेप जैसी चीजें शामिल हैं। जांच एजेंसी को मुबीन के ठिकानों से एक नोटबुक बरामद हुआ है, जिसमें इस्लामिक विचारधारा और जिहाद के बारे कई जानकारियां हैं।