साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु लंबे समय से मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस अस्पताल में बैठी नजर आ रही हैं, वहीं उनके हांथ पर ग्लूकोज चढ़ने की स्ट्रिप लगी हुई दिख रही है। फोटो के साथ सामंथा ने अपने संघर्षों पर खुलकर बात की है और बताया है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘यशोदा के ट्रेलर पर आप सभी ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इसी तरह का प्यार और अफेक्शन मैं आप सभी से हमेशा चाहती हूं। इससे मुझे ताकत मिलती है। इसी के मैं जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ पाती हूं।’ सामंथा आगे लिखती हैं- कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी हो गई है। मैं आप सभी से काफी पहले ये बात साझा करना चाहती थी, लेकिन मुझे यह बताने में थोड़ा समय लग गया।’